दिल्ली की सड़कों पर सैकड़ों लीटर बर्बाद होता हुआ पानी !
जल हैं तो जीवन हैं।
जल हैं तो कल हैं ।
दिल्ली सरकार के इस स्लोगन का खुले आम मज़ाक उड़ाता हुआ जल विभाग बुराड़ी का आफिस !
बुराड़ी परिवहन निरीक्षण सेन्टर, जहाँ पुरी दिल्ली से लोग अपने वाहनो के निरीक्षण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आते हैं और निरीक्षण क्षेत्र मे जहां वाहन निरीक्षण और वाहन निरीक्षण प्रमाणपत्र के लिए जितना समय लगता है अगर उस समय पानी की प्यास लग जाये तो वहाँ पर उन लोगों के लिए चाय, पानी, खान पान का विभाग या दिल्ली सरकार द़ारा कोई इन्तजाम नही किया हुआ है।
ऐसा सोतेला व्यवहार तो कोई किसी से नहीं करता जो यहा देखने को मिलता है, लगातार कई वर्षों से बार बार इस समस्या को उठाया जा रहा है पर कोई देखने सुनने वाला नही है उसपर यहाँ का पानी जो बर्बाद हो रहा हैं उस पर जल विभाग के कर्मचारियों की आंखे बन्द पडी है। दिल्ली सरकार लोगों से जल को बचाने की उम्मीद करती हैं पर जल विभाग के सामने बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से पानी बर्बाद हो रहा हैं ये परेशानी करीब 10 साल से लोग देख रहे हैं, जल विभाग सामने होने के बावजूद कोई सुनवाई नही करता हैं, जिस से आम नागरिक को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के अंदर शौचालय नही हैं, जो शौचालय हैं उन पर ताला लगाया गया हैं, जिस से लोग परेशान रहेते हैं, वहाँ लोग अपने वाहनों की जाच कराने जातें हैं उनके लिए प्रतीक्षालय तो बना रखा है पर उसमे जन कल्याण एवं मुलभुत सुविधाएं भी उपलब्ध नही है। जिस पर सरकार या विभाग की तरफ से कोई सुनवाई नही,
ऐसी बहुत समस्या हैं जिन को जानना और उन पर सुनवाई करना बहुत जरूरी हैं ।
अदिति सुर्यान
रिपोर्टर
www.newstransportvishesh.com
www.tolwa.com