संक्रिमित बिमारियो के खतरे से स्कूली बच्चों और यात्रिओ को बचाने की पहल :
स्कूली बच्चो और कांट्रैक्ट कैरिज की बसों में चलने वाले मुसाफिरों को संक्रमण से बचाने की पहल करते हुए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को एक पब्लिक नोटिस जारी किया ! नोटिस में कहा गया है कि अगर बसों में गंदगी या धूल मिट्टी पाई गई तो बस को फिटनेस नहीं दिया जायेगा !
इन बसों की फिटनेस झुलझुली सेंटर पर होती है ! झुलझुली सेंटर के मोटर लाइसेंस ऑफिसर अनिल कुमार छिकारा जी की और से पब्लिक नोटिस जारी किया गया है ! इसमें दिल्ली मोटर वीकल रूल्स 1993 का हवाला दिया गया है ! फिटनेस लेने के लिए बस के ड्राइवर या मालिक को यह सुनिस्चित करना होगा कि बसों की सीटे और फर्श पूरी तरह से साफ हो ! उन्हे यह लिखित में देना होगा !
पब्लिक नोटिस में देखा गया है कोरोना वायरस और हवा में फैलने वाली संक्रमित बीमारियों के खतरे का हवाला दिया गया है ! कहा गया है की मौजूद समय में इन बीमारियों के वायरस का खतरा बहुत तेजी से बड़ रहा है ! ऐसे में सुनिस्चित किया जाना चाहिए कि स्कूली बच्चों और अन्य बसों में सफर करने वाले मुसाफिरों को बसों में संक्रमण का खतरा न हो ! ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट इन बसों की फिटनेस से पहले यह देखेगा कि बसों की सीट कवर पर हेयर ऑयल (सीट पर सिर रखने के कारण लगने वाले तेल के निशान) तो नहीं है ! साथ ही कोई फूड पार्टिकल (खाने पीने की चीज़) तो नहीं पड़ी है ! बसों के शीशे और हैंडल पर कोई गंदगी तो नहीं ! बसों की फर्श पर धूल-मिट्टी तो जमा नहीं है ! खिड़कियों के लॉक ठीक से काम कर रहे है या नहीं ? ये सारी चीज़े देखी जाएगी ! कहा गया है कि बसों में रोज़ाना एंटीसेप्टिक स्प्रे किया जाना जरुरी है ! बसों की फिटनेस के लिए आने वाले ड्राइवर या मालिक को यह लिखकर देखना होगा की बसों को ठीक से क्लीन किया गया है और सीट कवर, शीशे, फर्श पर कोई गंदगी नहीं है ! उसके बाद झुलझुली सेंटर के अधिकारी बसों की चेकिंग करेंगे
अगर बस साफ़ पाई गई, उसी में फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा ! ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में अधिकारिओ का कहना है कि दिल्ली मोटर व्हीकल रूल्स में यह प्रावधान पहले से ही मौजूद है और इसको सख्ती से लागु करने के लिए ही यह नोटिस जारी किया गया है !
संजय बाठला
अध्यक्ष
टो ल वा ट्रस्ट
www.newstransportvishesh.com
www.tolwa.com