दिल्ली मे कौरोना वायरस की महामारी की जंग जितने के लिए सभी एकजुट होकर सरकार के साथ है।
सरकारों का भी दायित्व है कि ऐसे बुरे समय में सभी की रोजी-रोटी और दवाओं का ध्यान दे।
दिल्ली शहर मे परिवहन कारोबार मे जुड़े सभी कारोबारियों तथा उससे संबंधित सभी ड्राइवर, हैल्पर एव कण्डैक्टर के परिवारों का भरण-पोषण इसके चलने से ही चलता है। आज इस महामारी की जंग मे दिल्ली सरकार के आदेशानुसार सभी प्राइवेट वाहनो का परिचालन रद्द कर दिया गया है।
अब प्रश्न यह उठता है कि ऐसे मे वह सभी जो रोज कमा कर अपने परिजनों का भरण-पोषण करते हैं उनका सहारा कौन ???
वाहन मालिकों को इसी के चलते रहने से बैंक और फाईनेंशियल किश्तों को भी देना होता है।
हम भारत सरकार एवं दिल्ली सरकार से ऐसे महामारी के समय में प्रार्थना करते हैं कि वह महामारी की लड़ाई मे साथ देने वालो की भुखमरी का भी ध्यान दे।
जिससे सभी एकजुट रह सके और यह बुरा समय हंसते हंसते पार हो जाये। बिना किसी त्रासदी के ।
ट्रांसपोर्ट आपरेटरस एण्ड लेबर वेल्फेयर एसोसिएशन आफ दिल्ली पुरजोर प्रार्थना करती हैं दिल्ली और भारत सरकार से कि दिल्ली की जनता को 24 घण्टे सेवा देने वालो के पारिवारिक भरण-पोषण के लिए धोषणा करे।।
www.newstransportvishesh.com
www.tvndelhi.com
www.tolwa.com
संजय बाठला
अध्यक्ष
टोलवा ट्रस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *