द्वारा एन टी वी विशेष रिपोर्टर संदीप गुप्ता!
द्वारका में आने वाले दिनों में शहर की पहली लाइट रेल दौड़ती नजर आ सकती है इस सबसिटी में कनेक्टविटी की समस्या को देखते हुए डीडीए के सभी ग्रुप ने अपने संभावित प्लान में लाइट रेल को भी शामिल किया है !
इसके अलावा द्वारका में मेट्रो लिंक बढ़ने ओर रेल लाइन पर आधुनिक ईएमयू ट्रेनें चलाने की संभावना को भी इसी प्लान में रखा गया है ! इस पूरे प्लान का मकसद यह कहा गया है कि द्वारका के भीतर ओर दिल्ली के दूसरे हिस्से से आने जाने वाले को बेहतरीन कनेक्टविटी उपलब्ध करवाना.
ग्रुप का चेयरमैन डीडीए के प्रिंसिपल कमिसनर ( लेड) को बनाया गया था !
इस ग्रुप ने अपनी शुरुआती कवायद के बाद उपराज्यपाल के समक्ष द्वारका की समस्याओं ओर संभावित समाधान को पेश किया है ! संभावित प्लान में द्वारका की कनेक्टविटी, सिक्योरिटी, सेफ्टी ओर पार्किंग की समस्या को भी ध्यान में रखा गया है!
इस ग्रुप के लोगो ने कहा है कि द्वारका में मेट्रो का एक और लिंक तो दिया ही जा सकता है, साथ ही द्वारका के भीतर आने जाने वालों के लिए लाइट रेल भी महत्वपूर्ण विकास हो सकता है ! ओर लाइट रेल का निर्माण भी कराया जाएगा, मेट्रो के मुकाबले काफी सस्ता है ! डीडीए के अधिकारियों ने बैठक में यह भी जानकारी दी कि रेवाड़ी लाइन द्वारका से बिजवासन, पुरानी दिल्ली ओर गाजियाबाद को जोड़ती है ! अगर इस रेल लाइन पर आधुनिक ओर तेज रफ्तार इएमयू ट्रेनों को चलाया जाए तो द्वारका से इन जगहों से बीच आने जाने में लगने वाला समय कम होकर 45 मिनट तक रह जाएगा ! अधिकारियों ने बीआरटी की संभावनाओं को भी अपने संभावित प्रस्ताव में शामिल किया है ! उनका मानना है कि बस सर्विस भी दो मिनट की रखी जा सकती है ! द्वारका में प्राइवेट गाड़ियों को कम करने के लिए हर मेट्रो स्टेशन से पांच सौ मीटर तक के हिस्से में फुटपाथ बनाए जाने चाहिए ! द्वारका में आईटी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए टीओ डी स्कीम में वर्किंग स्पेस जैसे सर्विस अपार्टमेंट, रेटल हाउसिंग, एंटरटेनमेंट आदि की जरूरत पे भी जोर दिया गया है !
संदीप गुप्ता
विशेष रिपोर्टर
www.newstransportvishesh.com
www.tolwa.com