नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया है और इस बार भी उनके पास ट्रांसपोर्ट विभाग की महत्वपूर्ण ज़िमेदारी होगी ! गहलोत ने पदभार संभालने के तुरंत बाद बताया कि हमारा सबसे पहला फोकस केजरीवाल सरकार के गारंटी कार्ड में किए गए वादों को पूरा करने पर रहेगा और उसके लिए हम पहले दिन से ही काम शुरू कर रहे है ! उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट सिस्टम में 11 हजार से ज्यादा बसे शामिल करनी है और इस बात को ध्यान में रखते हुए जल्दी नई बसे लाने पर जोर दिया जाएगा !
उन्होंने कहा इसके अलावा स्टूडेंट के लिए मुफ्त बस यात्रा का वादा पूरा करने की दिशा में भी काम शुरू किया जाएगा !
केजरीवाल सरकार ने महिलाओं के लिए बसो के साथ साथ मेट्रो में भी मुफ्त सफर की योजना लागू करने के लिए केंद्र से अपील करेंगे की जिस तरह से दिल्ली सरकार ने डीटीसी मै महिलाओं के लिए सफर फ्री किया है, उसी तरह से मेट्रो में भी योजना लागू करने दी जाए!
उन्होंने कहा कि नीले रंग की इस साल चार हजार से ज्यादा बसे लाने का टारगेट रखा गया है! एक हजार लो-फ्लोर , ऐसी, सीएनजी- रन क्लस्टर बसों के लिए वितीय बोली भी खोली गई है. अंत मे कहा कि दिल्ली मे जनता को सही तरीके से बस के उपयोग के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए तैयार की गई स्टडी रिपोर्ट को भी जल्द ही लागू किया जाएगा जिससे समय अनुसार यात्री वाहनों की सेवा मिल सके.
संदीप गुप्ता
विशेष रिपोर्टर
न्युज ट्रांसपोर्ट विशेष।
www.newstransportvishesh.com